2023 वर्ल्ड कप में लगातार चार हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौट ही आई. मंगलवार रात को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाबर आजम की टीम ने 105 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान की इस जीत में ओपनर फखर जमान का अहम रोल रहा. फखर ज़मान ने 81 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान को विशाल जीत दिलाई. फखर ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मैच के बाद फखर जमान ने कहा कि वे सारी ‘अगर-मगर’ के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाने पर ध्यान लगाए हैं.

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत बांग्लादेश को 204 रन के स्कोर पर समेटकर 32.3 ओवर में जीत हासिल कर अपने नेट रन रेट में इजाफा किया है. अब उनका नेट रन रेट -0.024 है और वे अंक तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. 

फखर जमान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विश्व कप में हर जीत आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है. हमें भी इस जीत का इंतजार था. हमने अपनी लय हासिल करनी शुरु कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने बल्लेबाजी और गेंदबााजी दोनों में वापसी की. हमारा संयोजन सही बैठ रहा है. मैं आठ साल से इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं और यह और मजबूत होगा."

जमान ने 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अब्दुल्ला शफीक (68 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी निभाई, जिससे दोनों तेजी से जीत की ओर बढ़ना चाहते थे. जमान ने कहा, "हम इस समय जिस स्थिति में हैं, हम 29-30 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे. ‘अगर-मगर’ तो रहेगी लेकिन हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है और हम इसके लिए ही प्रयास करेंगे."