न्यूयार्क  सिटी । दक्षिण एशिया के मशहूर लेखकों में से एक सलमान रुश्दी की 27वीं किताब नाइफ: मेडिटेशन्स आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर बाजार में आ चुकी है। रुश्दी फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी रुश्दी ने अपना लेखन जारी रखा है। दक्षिण एशिया के सबसे प्रिय लेखकों में से एक और मिडनाइट्स चाइल्ड के लेखक सलमान रश्दी अपने जन्म के 74 साल बाद लगभग मर ही गए थे। उस समय रुश्दी लेखकों के लिए सुरक्षित स्थानों के बारे में भाषण दे रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर 15 बार चाकू से वार किया था। वह इस हमले के बाद बच गए। 
रुश्दी को अपनी उत्कृष्ट कृति मिडनाइट्स चिल्ड्रेन के लिए बुकर ऑफ बुकर्स से सम्मानित किया जा चुका है। रुश्दी की हाल ही में अपनी 27वीं पुस्तक नाइफ: मेडिटेशन्स आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर प्रकाशित हुई है। न्यूयॉर्क सिटी में वह अपनी पत्नी राचेल एलिजा ग्रिफिथ्स के साथ रहते हैं। एक आंख की रोशनी गंवाने के बावजूद उनकी दृष्टि स्पष्ट और निर्बाध बनी हुई है।