चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। वहीं इस विस्फोट में अन्य घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्लांट का लाइसेंस विधिवत हासिल किया गया था और फिलहाल प्रभाव में है। हादसे को रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस, दमकल विभाग, श्रमिक कल्याण विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं। वे लगातार इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।