नई दिल्ली । बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 7.99 फीसदी ब्याज दर पर टियर-2 बॉन्ड के जरिये 259 करोड़ रुपये जुटाए। बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की ही बोलियां प्राप्त हुईं और वह भी उच्च स्तर पर। केवल शीर्ष क्रेडिट रेटिंग वाले बैंकों में ही निवेशकों की अच्छी रुचि देखने को मिल रही है। केयर और एक्यूट रेटिंग्स ने इस बॉन्ड को एए प्लस रेटिंग दी है। इस निर्गम का बुनियादी आकार 250 करोड़ रुपये है और इसमें 750 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों की नजर करीब 8.5 फीसदी की उच्च दर पर थी। मगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अधिक ब्याज दर का भुगतान करने से बचते हुए 7.99 फीसदी पर बने रहने का निर्णय लिया जिससे अंततः जुटाई गई रकम पर एक सीमा लग गई। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि बॉन्ड के लिए निवेशकों का रुझान फिलहाल शीर्ष रेटिंग वाले बैंकों की ओर दिख रहा है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि नकदी प्रवाह में सख्ती और इक्विटी आईपीओ में उछाल से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। मगर बाजार को उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में नकदी प्रवाह की स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस प्रकार बाजार में सुधार होने पर दरें कम हो सकती हैं। इससे पहले 30 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 वर्षीय बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने 7.68 फीसदी ब्याज दर पर इस बॉन्ड के जरिये रकम जुटाई थी। बैंक को 1,000 करोड़ रुपये के बुनियादी निर्गम आकार के मुकाबले 10,350 करोड़ रुपये की कुल बोलियां प्राप्त हुईं और उसने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के सबस्क्रिप्शन को बरकरार रखा। इन बॉन्डों को क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्स ने स्थिर परिदृश्य के साथ एएए रेटिंग दी है।