लगान की शूटिंग को लेकर किए थे विशेष इंतजाम
मुंबई । हाल ही में फिल्म लगान में अर्जन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान उस दौर की कुछ खास यादें साझा कीं। अखिलेंद्र मिश्रा के मुताबिक, फिल्म के सेट पर खाना-पानी, हेल्थ और हाइजीन को लेकर जो इंतजाम किए गए थे, वो उस वक्त इंडस्ट्री के लिए काफी अनोखे थे।
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग गुजरात के भुज के आसपास के गांवों में हुई थी और वहां जो व्यवस्थाएं थीं, वो किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से कम नहीं थीं। उन्होंने कहा कि वहां हर तरह का खाना उपलब्ध था चाहे वह भारतीय खाना हो या कॉन्टिनेंटल। विदेशी आर्टिस्ट्स के लिए खास तौर पर कॉन्टिनेंटल फूड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वे भी भारतीय खाने को ज्यादा पसंद कर रहे थे। उनका कहना था कि विदेशी कलाकार भी आखिर में भारतीय सेक्शन में ही जाकर खाना खाते थे। सेट पर सबसे कड़े नियमों में से एक था कि कोई भी कलाकार या क्रू लोकल पानी नहीं पीएगा। सभी को मिनरल वॉटर यानी बिसलरी उपलब्ध कराई जाती थी। यहां तक कि कुछ लोग तो बिसलरी से हाथ-मुंह धोने के साथ-साथ बाल भी धोते थे। अखिलेंद्र ने मजाकिया लहजे में बताया कि दूसरे प्रोडक्शन हाउसेज़ में जहां मिनरल वॉटर बचाकर रखने की हिदायत होती थी, वहीं ‘लगान’ के सेट पर बिसलरी की कोई किल्लत नहीं थी। उन्होंने आमिर खान और उनकी तब की पत्नी रीना दत्ता की जमकर तारीफ की।
उनके अनुसार आमिर खान नायक होते हुए भी ज़मीन पर बैठकर सभी के साथ खाना खाते थे और रीना दत्ता ने प्रोडक्शन को बेहद बारीकी और ईमानदारी से संभाला था। मिश्रा ने कहा कि उस समय यह साफ नजर आता था कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जुनून था, एक मिशन था, जिसे पूरी टीम ने मिलकर पूरा किया। लगान की इस सफलता के पीछे सिर्फ एक अच्छी स्क्रिप्ट ही नहीं, बल्कि वह समर्पण और अनुशासन भी था जो अब शायद ही देखने को मिलता हो। बता दें कि आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान न सिर्फ अपनी कहानी और अभिनय के लिए याद की जाती है, बल्कि इसके पीछे की मेहनत और शानदार मेनेजमेंट की मिसाल भी पेश करती है।