खरगोन मंडी में कपास नीलामी अब अगले सीजन तक बंद रहेगी
खरगोन । कृषि उपज मण्डी खरगोन के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि कपास की आवक कम होने, जिनिंग के मजदुरों द्वारा कार्य बन्द करने एवं जिनिंग मशीनों के मरम्मत कार्य कराने से 21 मई 2024 से आगामी कपास सीजन प्रांरभ होने तक कपास का नीलामी कार्य बन्द रहेगा। समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि कपास मंडी व्यापारी संघ खरगोन के आवेदन अनुसार 21 मई से कपास नीलामी कार्य आगामी कपास सीजन तक बन्द रहेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए कृषक बन्धु अपनी कृषि उपज कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में विकय के लिए ना लाएं।