ताजपुरा गांव के मिडिल स्कूल ने आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद कार्यक्रम
शिक्षा में प्रतिदिन नवाचार,और बच्चों के साथ विद्यालय को बेहतर बनाने पर हुई चर्चाएं
संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर
जिले के भैंसाना संकुल केंद्र के तहत आने वाले शासकीय मिडिल स्कूल ताजपुरा में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस दौरान जनशिक्षक रामबाबू यादव ने
कहा कि शैक्षिक संवाद कार्यक्रम तभी सफल होगा जब इस शैक्षिक संवाद के उद्देश्यों पर सभी शिक्षक ईमानदारी से अमल कर प्रभावी ढंग से अपने अपने शैक्षणिक कार्य को रोचक बनाएंगे। और इसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर अध्यापन कार्य कराया जाए। शैक्षिक संवाद मैं विषय वस्तु से संबंधित किसी कठिन अवधारणा को लेकर सामूहिक विचार विमर्श करें। इसके अलावा एक दूसरे के अनुभवों को साझा करते हुए उसके निराकरण की सार्थक पहल करें। तभी यह शैक्षिक संवाद सफल माना जाएगा। शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में जनशिक्षक रामबाबू यादव, सहजकर्ता रामेश्वर बागड़ी, संस्था प्रभारी संतोष कुमार पाठक ,गोविंद शर्मा, बाला बगस दांगी, आर के वर्मा, अर्जुन सिंह जांगड़े ,जगदीश प्रसाद दांगी, सावंत सिंह गुर्जर ,जगदीश प्रसाद यादव ,महेश कुमार यादव, करणसिंह सेन गोकुल प्रसाद दांगी भगवान सिंह यादव गिरिराज यादव ,जगदीश नधंवशी, दिलीप भिलाला ,अखिलेश जोशी ,इन्दरसिंह भिलाला, मानसी दांगी ,शिवानी यादव, श्रीमती बांस कुंवर सिसोदिया ,श्रीमती कोशल्या विश्वकर्मा, आदि शिक्षक उपस्थित हुए, शिक्षा में नवाचार गतिविधि का अवलोकन शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ताजपुरा का अवलोकन सभी शिक्षक भाईयों ने किया ,बच्चों का स्तर देख सभी शिक्षक मंत्र मुग्ध हो हुए और इसी प्रकार का शैक्षिक स्तर सभी स्कूलों में होना पर चर्चा की गई,