*सरपंच ने ख़ुद मोजुद रहकर गौशाला के आसपास से हटवाया अतिक्रमण*

 

*कुल 90 लाख रुपए की भूमि ग्राम पंचायत को सौंपी,गांव में अब होगा विकास*

 

*संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर*

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम कोलूखेड़ी में संचालित गौशाला के आसपास गांव के ही लोगो का अतिक्रमण था,जिसके चलते ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य करने में परेशानी आ रही थी,

इधर ग्राम पंचायत द्वारा बोड़ा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था,इसी के चलते शुक्रवार को बोड़ा तहसीलदार विराट अवस्थी द्वारा टीम बनाकर मौके पर पहुंचे,वही टीम में हल्का पटवारी चंद्रलता यादव,

  कपिल सक्सेना,विनोद सक्सेना गजराज सिंह राजपूत 

कमलेश चंद्रवंशी,बोड़ा थाना से मांगीलाल शिवहरे ,आरक्षक गिर्राज ,महिला आरक्षक सुमन बेस , पायलेट राकेश यादव वही बोड़ा थाना की डायल 100 पूरे समय मौजूद थे,

इस दौरान प्रशासन द्वारा गौशाला के आसपास से 15 लोगो से लगभग 90 लाख रुपए की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया,इस दौरान गोशाला के पास से कमल सिंह, नारायण सिंह,हीरालाल , रमेश ,तुलसीराम,जगदीश ,रामलाल, अर्जुन सिंह, मोतीलाल,शिवसिंह,

रुघनाथ सिंह, फतेसिंह ,नानक राम,मांगीलाल मोड़ सिंह ,रामलाल,गजराज,लाखन सिंह,धनसिंह, ओंकार,अर्जुन,संतोष सिंह ,प्रभुलाल,कुल 15 लोगो से 90 लाख रुपए कीमत की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर ग्राम पंचायत को सौंपी गई,वही अब ग्राम पंचायत द्वारा इस परिसर में बाउंड्री वाल निर्माण कर अन्य निर्माण कार्य भी किया जाएगा,और पौधे रोपण भी किया जाएगा,

न्यूज़ सोर्स : होकम प्रजापति