*CRPF के जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत*, *पैतृक गांव जामोनिया जौहर में राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई* *देश भक्ति और तिरंगे के साथ निकाली विशाल यात्रा,सैनिक के पिता को भेंट किया तिंरगा*
राजगढ़ जिले नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामोनिया जौहर निवासी शिवप्रसाद भिलाला जो विगत वर्षो से केंद्रीय रिजर्वपुलिस बल में पदस्थ थे,इधर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक नागर ने जानकारी देते हुए बताया की शिव प्रसाद भिलाला दीपावलीपर छुट्टियों में अपने गांव आए थे, जहां सारंगपुर में अपने भाई दशरथ सिंह भिलाला पटवारी के यहां दीपावली मनाने गए थे,
वही बीती रात स्कूटी से घर जा रहे थे तभी हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे जवान को गंभीर हालत मेंसारंगपुर से शाजापुर ले जाते समय मौत हो गई,
आपको बता दे की CRPF के जवान शिव प्रसाद भिलाला का एक दिन बाद प्रमोशन होना था ,लेकिन परिजनों ने कहा कि एक दिनऔर रुक जाओ सुबह खाना खाकर चले जाना,लेकिन एक दिन पूर्व ही यह घटना घट चुकी,इधर तिंदोनिया जोड़ से लेकर पैतृक गांवजामोनिया जोहार तक डी जे और तिरंगे के साथ विशाल यात्रा निकाली गई,जिसमे देश भक्ति गीतों के साथ शिवप्रसाद भिलालाअमर रहे के नारे गूंजते रहे,इधर स्थानीय मुक्ति धाम पर आर्मी के अधिकारीयो के साथ कुरावर पुलिस टीम और प्रशासनिकअधिकारियों द्वारा
सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई,
वही मृतक सैनिक के पिता को आर्मी के अधिकारियों द्वारा तिरंगा भेंट किया, तिरंगे से लिपटे हुए जवान के शव से पुत्र और पिताजीलिपटकर फफ़क कर रोए, पुलिस जवानों ने ढाढस बांधते हुए कहा आपके बेटा सदस्य ही नहीं हमारा एक परिवार का सदस्य गयाहै,
इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधुओ केसाथ आसपास के ग्रामीण लोग और युवा साथी मोजूद थे,