इंदौर । सिवनी में हुए आदिवासियों को पीट - पीटकर हत्या किए जाने , निरंतर प्रदेश में अपराध बढ़ने और विपक्ष पर निरंतर द्वेष पूर्ण कार्रवाई को लेकर एवं हाल ही में हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ . विक्रांत भूरिया पर गंभीर धाराओं में एफआईआर को लेकर विधानसभा 5 में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे द्वारा गीता भवन चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया । दुबे ने बताया प्रदेश में अपराध बढ़ रहे और विपक्ष आवाज उठा रहा है तो उस पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है । प्रदेश में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं , पर आदिवासी हत्याकांड के आरोपियों पर कब बुलडोजर चलेगा ? बीजेपी की आरक्षण व आदिवासी विरोधी सोच के विरोध में गीता भवन चौराहे पर शिवराज सिंह एवं नरोत्तम मिश्रा को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया । स्वप्निल काम्बले शहर कार्यवाहक अध्यक्ष युवा कांग्रेस , सरफराज अंसारी प्रदेश सचिव , अभिजीत पांडे , बलवंत ततवाड़े , शबाज खान , नमन छाबड़ा , सरफराज अंसारी ने बताया कि सद्बुद्धि यज्ञ के साथ ही युकां सरकार को चेतावनी देते हैं कि भूरिया पर लगाया झूठा मुकदमा वापस ले वरना आंदोलन करेंगे ।