भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। 20 साल बाद दोनों टीमें विश्व कप के फाइनल मैच में एक-दूसरे का सामना करेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2003 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

बता दें कि टीम इंडिया चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983 और 2011 में भारतीय टीम ने खिताब जीता था, जबकि 2003 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

जानें कब, कहां, कितने बजे और कैसे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देख सकते हैं?

कब खेला जाएगा विश्व कप 2023 का फाइनल मैच?

विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला?

विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा फाइनल मैच?

विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस प्रक्रिया होगी।

कैसे देख सकते है फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवक्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले क लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं।