पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होता है और अश्विनी मास की अमावस्या पर समाप्त होता है. पितरों को खुश करने के लिए हर साल पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध किए जाते हैं.

इस साल पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है.

पितरों की तृप्ति के लिए किए जाते हैं श्राद्ध

हर साल पितृ पक्ष के 16 दिन पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध किए जाते हैं जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.पितृपक्ष में बहुत से लोग पूरे विधि विधान से अपने पितरों का पिंडदान करते हैं और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.

पिंडदान का महत्व
पिंडदान का महत्व

धार्मिक मान्यता अनुसार पितरों का पिंडदान करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर में पितृ दोष से हो रहे परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.

पितरों का श्राद्ध क्यों किया जाता है?

श्राद्ध पूर्वजों की आत्माओं को शांति दिलाने के लिए किया जाता है. ऋण से मुक्ति पाने के लिए श्राद्ध किए जाते हैं. पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए हम तर्पण, दान,पूजा-पाठ और साथ ही पिंडदान करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

श्राद्ध तिथि क्या है?

मरणोपरांत पूर्वजों की पूजा की जाती है. ये प्रसाद श्राद्ध के रूप में होते हैं, जो पितृपक्ष में पड़ने वाली मृत्यु की तिथि पर किया जाना चाहिए और यदि तिथि ज्ञात नहीं है, तो आश्विन अमावस्या की पूजा की जा सकती है जिसे सर्वव्यापी अमावस्या भी कहा जाता है.

पितृपक्ष 2023
पितृ पक्ष की तिथियां

हर साल पितृ पक्ष में तिथियों के अनुसार पितरों का श्राद्ध किया जाता हैं. 16 दिनों तक चलने वाले पितृ पक्ष में कौन सा श्राद्ध कब है, आइए यहां पर जानते है.

गयाजी में श्राद्ध करते हुए
29 सितंबर 2023, शुक्रवार पूर्णिमा तथा प्रतिपदा का श्राद्ध

30 सितंबर 2023, शनिवार द्वितीया तिथि का श्राद्ध

01 अक्टूबर 2023,रविवार तृतीया तिथि का श्राद्ध

02 अक्टूबर 2023,सोमवार चतुर्थी तिथि का श्राद्ध

03 अक्टूबर 2023,मंगलवार पंचमी तिथि का श्राद्ध

pitru paksha 2023
04 अक्टूबर 2023,बुधवार षष्ठी तिथि का श्राद्ध

05 अक्टूबर 2023,गुरुवार सप्तमी तिथि का श्राद्ध

06 अक्टूबर 2023,शुक्रवार अष्टमी तिथि का श्राद्ध

07 अक्टूबर 2023,शनिवार नवमी तिथि का श्राद्ध

08 अक्टूबर 2023,रविवार दशमी तिथि का श्राद्ध

09 अक्टूबर 2023,सोमवार एकादशी तिथि का श्राद्ध

इन तिथियों पर पिंडदान का है विधान
10 अक्टूबर 2023,मंगलवार मघा श्राद्ध

11 अक्टूबर 2023,बुधवार द्वादशी तिथि का श्राद्ध

12 अक्टूबर 2023, गुरुवार त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध

13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध

14 अक्टूबर 2023, शनिवार सर्व पितृ अमावस्या का श्राद्ध