शनिवार को जिले में एक साथ तीन कोरोना मरीज मिले है। इसमें से दो मरीज शहरी शहरी क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत तखतपुर से एक मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि अभी स्थिति नियंत्रण पर चल रही है। जिले में मौजूदा स्थिति में पांच सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है। जिन्हें भी जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

सावधानी बरतना जरुरी

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। क्योंकि लापरवाही की दशा में मामले फिर से बढ़ सकते है। ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखकर सावधानी बरतना जरुरी है।

सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे

सीएमचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों की सलाह दी है कि मौसम करवट ले रहा है, ऐसे में सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे, इसके बीच कोरोना को वैरियंट ओमिक्रॉन का सब-वैरियंट जेएन वन के फैलने की आशंका बनी हुई है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना जरुरी हो गया है।