भोपाल। बजरिया थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके मोहल्ले में रहने वाले युवक के खिलाफ घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने, जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी युवक युवती पर इंस्टाग्राम पर गंदी आईडी बनाने का आरोप लगा रहा था। पुलिस के अनुसार इलाके में परिवार सहित रहने वाली 18 वर्षीय युवती दसवीं के पढ़ाई छोड़ चुकी है, और घरेलू काम में हाथ बंटाती है। पीड़िता के मोहल्ले में रहने वाली उसकी सहेली का भाई हिमांशु शाक्या एक टेंट हाउस में काम करता है। आरोप है कि 2 अप्रैल को देर शाम हिमांशु युवती के घर जा धमका और उस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की गंदी आईडी बनाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। युवती ने जब उसका विरोध किया तब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। हंगामें की आवाज सुनकर युवती की मां वहॉ आ पहुंची जिसने हिमांशु को उस समय घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद रात करीब 10 बजे जब युवती घर पर अकेली थी, उस दौरान हिमांशु का एक रिश्तेदार उसके घर पहुंचा और वहीं आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहॉ पहुंचे लेकिन तब तक युवक वहॉ से फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ीता परिजनों ने सायबर क्राइम ब्रांच पहुंची और सारी घटना बताते हुए अपने मोबाइल से बनाई गई किसी भी तरह की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी ली। सायबर टीम से उसे पता चला कि उसके मोबाइल से किसी भी प्रकार की इंस्टाग्राम आईडी नहीं बनाई गई है। इसके बाद पीड़िता ने बजरिया थाने जाकर हिमांशु शाक्या के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी, पुलिस आगे की जांच कर रही है।