घरेलू शेयर बाजार बुधवार को दिन भर की उठापटक के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 18300 के पार पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 178.87 (0.29%) अंकों की बढ़त के साथ 61,940.20 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 49.15 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 18,315.10 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा। निफ्टी में इंडसइंड बैंक के शेयर 2.8% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा। वहीं यूपीएल के शेयर 2% की कमजोरी के साथ टॉप लूजर रहा।