नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र संघ यानी यूएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में छोड़े गए नाटो देशों के हथियार अब दुनिया भर के आतंकी संगठनों के पास पहुंच रहे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। हृ ने ये दावा आतंकी संगठन आईएसआईएल पर 17वीं सेक्रेटरी जनरल की रिपोर्ट में किया है।
इसमें कहा गया है कि नाटो के हथियार अफगानिस्तान से मिडिल ईस्ट और फिर अफ्रीका तक पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकी हमले कर रहे टीटीपी के पास भी अब नाटो देशों के हथियार हैं। वहीं, दुनिया में ज्यादा संघर्ष वाले इलाकों में आईएसआईएल अब छोटे, सिंपल और विस्फोटक तैयार करवा रहा है। उनका मकसद अब कम सुसाइड वेस्ट का इस्तेमाल करना है, ताकि उनके लड़ाकों की जान बचाई जा सके।