मुंबई । बालीवुड एक्टर सनी देओल ने खुलासा किया कि, मैं बालीवुड पार्टियों में नहीं जाता हूं इसलिए लोग मुझे घमंडी समझतें हैं। उन्होने कहा कि मुझे लोगों से मिलना पसंद है। मैं जब भी बाहर जाता हूं तो मैं अपने फैंस और लोगों से मिलता हूं। ये बहुत प्यारा होता है। मैं जल्दी उठने वाला इंसान हूं। तो इसीलिए मैं वो इंसान नहीं हूं जो पार्टीज में जाता है। शुरू में मैं बहुत कम कहीं जाता था तो लोगों को लगता था कि मैं घमंडी हूं। लेकिन फिर उन्हें धीरे-धीरे समझ आ गया कि ये शर्माता है। आना नहीं चाहता है। ये ड्रिंक नहीं करता है। वो ऐसा नहीं करना चाहता तो नहीं आता। जब वे ये समझ गए तो फिर मुझे इन्विटेशन बंद हो गए, क्योंकि उन्हें पता है कि ये नहीं आने वाला।इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी उन्हें पसंद नहीं हैं। गदर 2 की बात करें तो ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। पहले पार्ट गदर- एक प्रेम कथा में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल प्ले किया था। फिल्म का बैकग्राउंड 1947 में बंटवारे के बाद का था।  वहीं, गदर 2 में सनी देओल पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे यानी उत्कर्ष शर्मा को लेने पाकिस्तान जाते हैं। बता दें कि गदर 2 की शानदार सफलता के बाद सनी देओल फिर से इस साल चर्चा में रहें। साथ ही फिल्मी पार्टियों में नहीं जाने वाले सनी देओल अपने इस नेचर के कारण भी कभी सुर्खियों में आ जाते हैं। वो कहते हैं कि इस कारण कई लोग पहले गलत समझ लेते थे, फिर समझ गए कि ये नहीं आने वाला और इन्विटेशन बंद हो गया।