बीजिंग। घर खरीदने को लेकर रियल एस्टेट कंपनी कई तरह के ऑफर लेकर आती हैं। इसमें भारी डिस्काउंट और मुफ्त रजिस्ट्री सहित कई लाभ मिलते हैं। लेकिन, इन दिनों एक ऑफर पूरी दुनिया में सुर्खियों का विषय बन गया। कंपनी का ऑफर था, ‘घर खरीदो और बीवी मुफ्त पाओ। इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद कंपनी को कड़ी फटकार लगा दी। 
दरअसल ऑफर चीन में एक रियल एस्टेट कंपनी ने निकाला था। चीन का रियल एस्टेट इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजरा रहा है, इसलिए मकानों की बिक्री बढ़ाने के लिए चीन की रियल एस्टेट कंपनी ने ऑफर निकाल दिया। चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी दिवालिया हो चुकी है। इसका असर चीन के प्रॉपर्टी मार्केट और अन्य कंपनियों पर भी पड़ा। इस संकट के बीच एक अन्य रियल एस्टेट कंपनी ने भी खुद को दिवालिया घोषित किया है। इस संकट के कारण चीन के 4 बड़े शहरों में घरों की कीमत में 11 से 14 फीसदी की गिरावट आई है, साथ ही नए घरों की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। चीन के रियल एस्टेट बाजार में मच कोहराम के बीच एक टियांजिन स्थित एक कंपनी ने घरों की सेल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहूदा ऑफर दिया। इसके बाद बाजार नियामक ने कंपनी पर 4184 डॉलर, भारतीय रुपयों में करीब साढ़े 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, चीन के झिनजियांग प्रांत में एक कंपनी ने लोगों को खरीदने पर सोने की ईंट देने का वादा तक कर दिया।