शेयर बाजार में मंगलवार को सकारात्मक रूप से हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार को अच्छे वैश्विक संकेतों से मजबूत मिली। दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके कारण सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार 21700 के पार पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी दिखी। वहीं मीडिया सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। सोनी और जी के बीच विलय का करार टूटने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर हुआ

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और आयातकों की डॉलर मांग के बीच रुपया मंगलवार की सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.13 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी पूंजी निकासी से घरेलू शेयर बाजारों को मिल रहे समर्थन में कमी आई है।