विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में शुरुआत से ही चैंपियन वाला खेल दिखाया है। वहीं, खुद को चैंपियन के रूप में पेश किया है। वहीं, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में कैसा खेल दिखाती है, यह जग जाहिर है। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 संतुलित दिख रही है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, तेज गेंदबाज मार्को जानसेन और जेराल्ड कोएट्जी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि कप्तान टेम्बा की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संकटमोचक रहे हैं। गेंदबाजी में एडम जम्पा को छोड़कर कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाया है। ऐसे में अगर कंगारू बॉलर्स अपनी लाइन और लेंथ पर काम नहीं कर पाए तो फिर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रनों की बारिश करने से पीछे नहीं रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड 

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अब तक 105 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि कंगारू को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, वनडे विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़त 7 बार हुई है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 और ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों में जीत हाथ लगी है। एक मुकाबला 1999 में टाई रहा था।

 शमी की आंधी, विराट-श्रेयस का तूफान, रोहित ब्रिगेड ने लिया भारत का, धोनी का, सबका बदला शमी की आंधी, विराट-श्रेयस का तूफान, रोहित ब्रिगेड ने लिया भारत का, धोनी का, सबका बदला...
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस मैदान में आखिरी मुकाबला हुआ था। जहां इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 337 रन बनाए थे। प्रोटियाज ने ईडन गार्डन्स में 6 मैच खेले हैं। उनकी जीत का रिकॉर्ड 3 है। दो मैच में हार और एक मुकाबला रद्द हो गया था। वहीं, कंगारू ने इस मैदान में 3 मैच खेले हैं। उनका रिकॉर्ड 2-1 का है।

दक्षिण अफ्रीका टीम

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया टीम

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड।

बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, केशव महाराज, पैट कमिंस

ऑलराउंडर- एडन मार्करम, मार्को जानसेन

विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान)