आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं, सीजन की आठवीं हार झेलने के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए हैं।

दूसरे नंबर पर पहुंचे गिल

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है। डुप्लेसी 12 मैचों में इस सीजन अब तक 631 रन ठोक चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल शतकीय पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल 13 मैचों में अब 576 रन कूट चुके हैं। यशस्वी जायसवाल 575 रन बनाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। डेवोन कॉनवे 498 रन जड़कर चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 12 मैचों में 479 रन बनाए हैं।

शमी ने छीनी पर्पल कैप

मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाने के साथ ही पर्पल कैप राशिद खान से छीन ली है। शमी आईपीएल 2023 में अभी तक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। राशिद खान भी 23 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 19 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं।