साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिली रोसो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों पर 100 रन पूरे किए, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के निकले। रोसो का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक है। उनका पिछला शतक इसी महीने भारत के खिलाफ इंदौर में आया था।रिली रोसो T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और पूर्ण सदस्य टीम के पहले बल्लेबाज बने हैं। भारत के खिलाफ 48 गेंदों पर पहला सैंकड़ा जड़ने वाले इस बल्लेबाज से पहले फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने यह कारनामा किया था।रोसो इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट के 7 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था।

रोसो की इस रिकॉर्ड पारी का अंत शाकिब अल हसन ने किया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा।

रिली रोसो की इस तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों तक पहुंचने में कायमाब रही है। अगर अब बारिश खेल ना बिगाड़े तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली जीत दर्ज कर सकते है। रिली रोसो के अलावा क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई। यह टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हर्शल गिब्स और जस्टिन केम्प के नाम था जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन की साझेदारी की थी।