मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की तरफ से भर्ती का सुनहरा अवसर है। यहां ओटी तकनीशियन के 79 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से ही चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2023 तक है।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे आधिकारिक अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ें।

आयुसीमा

आवेदकों की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन एवं महिलाओं को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतन

एमपी एनएचएम ओटी तकनीशियन भर्ती 2023 के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15000 हजार रुपये वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाएं।
  • संविदा ओटी तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र सावधानी से भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले विवरण जांच लें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी ले लें।