जगदलपुर ।  दो दिन पहले दंतेवाड़ा के भांसी स्टेशन के पास एक दर्जन से अधिक वाहनों में नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी की घटना को देखते हुए रेलवे ने पांच दिनों के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को स्थगित कर दिया है। भांसी किरंदुल रेलखंड का प्रमुख स्टेशन है। वाहनों की आगजनी कस्बे के जिस क्षेत्र में हुई हैं वहां से रेललाइन की दूरी दो किलोमीटर से कम है। विधानसभा चुनाव के समय से ही भांसी क्षेत्र के आसपास नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया रिपोर्ट मिलती रही थी। भांसी में नक्सलियों की आहट को देखते हुए रेलवे ने 26 नवंबर को दो दिन के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच दोनों यात्री ट्रेनों विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल और नाइट एक्सप्रेस को रद कर दिया।उसी रात को 50-60 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने भांसी थाना से एक किलोमीटर दूर खड़ी की गई सड़क निर्माण एजेंसी की एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी। रेललाइन दोहरीकरण कार्य में लगी दो वाहनों को भी जाते-जाते नक्सलियों आग में फूंक दिया था।

इस घटना के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ाते हुए 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच (42 किलोमीटर) यात्री ट्रेनों को नहीं चलानें का निर्णय लिया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से दक्षिण और उत्तर बस्तर में नक्सली गतिविधियां बढ़ी है उससे आशंका है कि नक्सली अपनी उपस्थिति दिखानें सक्रियता बढ़ा सकते हैं। वाल्टेयर रेलमंडल से मंगलवार को जारी निर्देश में तीन दिसंबर तक यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा में स्थगित कर वहीं से विशाखापत्तनम के बीच चलाने को कहा गया है। इस दौरान दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के बाद चार दिसंबर से दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।