भोपाल । कर्नाटक की तर्ज पर मध्यप्रदेश के चुनाव में भी कांग्रेस बजरंगबली का सहारा लेकर चुनावी रण जीतने की तैयारी में जुट गई है। आगामी 8 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा तय किया गया है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार मध्यप्रदेश पहुचेंगे और सीधे चुनावी शंखनाद करेंगे। मप्र में इस बार राहुल गांधी का दौरा पीएम नरेंद्र मोदी के कारण खास होने वाला है। दरअसल 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के पकरिया पहुंचे थे और उन्होंने विंध्य महाकौशल के सहारे पूरे प्रदेश के जनजातीय समुदाय को साधने की कोशिश की थी।
अब राहुल गांधी भी उसी शहडोल जिले का दौरा करने वाले हैं। मप्र में चुनावी बिगुल यहीं से फूंकेंगे। बस अंतर सिर्फ एक छोर से दूसरे छोर का होगा। पीएम मोदी लालपुर और पकरिया पहुंचे थे तो राहुल गांधी दूसरी छोर में स्थित ब्यौहारी पहुचेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। ब्यौहारी का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, कटनी, जबलपुर समेत अन्य स्थानों से आने वालों को सुविधा होगी।
शहडोल के ब्यौहारी से मप्र में चुनावी शंखनाद करने आ रहे राहुल गांधी सबसे पहले बजरंगबली का दर्शन करेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्यौहारी समेत आसपास के प्रसिद्ध मंदिरों का जायजा लेना भी शुरू कर दिया है। शुरुआती तैयारी में विजयसोता स्थित हनुमान मंदिर को फाइनल किया जा रहा है। राहुल गांधी इस मंदिर में आएंगे हनुमान जी का दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना कर चुनावी आम सभा को संबोधित करने ब्यौहारी सभा स्थल पहुचेंगे।
राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश का रण जीतने के लिए जनजातीय समुदाय को साधने मप्र के शहडोल आ रहे हैं। विंध्य महाकौशल के सहारे जनजातीय समुदाय के प्रभाव वाली सीट जीतने का फार्मूला दोनों पार्टियां तलाश रहीं हैं। पीएम मोदी भी जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करने के बाद भोज कर चुके हैं। अभी राहुल गांधी के कार्यक्रम में सिर्फ जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों से संवाद करने की बात सामने आ रही है। राहुल गांधी के शहडोल आने का संकेत मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बैठकों का दौर लगातार जारी है। ब्यौहारी में सभा स्थल के चयन से लेकर हनुमान मंदिर की तलाश जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 8 अगस्त की तैयारियां प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में चल रही हैं।