भोपाल ।   शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तथा आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, पुलिस उपायुक्त साई कृष्णा, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ आज शाम 6 बजे थाना टीटी नगर से पैदल मार्च प्रारंभ करंगे, जो करीब 8:30 बजे थाना जीआरपी भोपाल पर समाप्त होगा। पैदल मार्च में एडिशनल डीसीपी जोन 1, एडिशनल डीसीपी क्राइम, एडिशनल डीसीपी यातायात तथा जोन 1, क्राइम ब्रांच, यातायात के सभी एसीपी एवं थाना प्रभारी टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, अशोकागार्डन, ऐशबाग एवं बजरिया स्टाफ तथा रक्षित केंद्र, कंट्रोल रूम, यातायात पुलिस बल समेत लगभग 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहेंगे।

यह रहेगा रूट

पैदल मार्च शाम 6 बजे थाना टीटी नगर से प्रारंभ होकर रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा, कंट्रोल रूम तिराहा, पीएचक्यू तिराहा, शब्बन चौराहा, जिन्सी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा होते हुए परिहार चौराहा, थाना अशोका गार्डन के सामने से होते हुए स्टेशन बजरिया तिराहे होते हुए थाना जीआरपी भोपाल पर रात्रि करीब 8:30 बजे समाप्त होगा।