नई दिल्ली ।   वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को आस्ट्रलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। भारत की हार से हर भारतीय दुखी था। उधर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मैदार साफ मायूस दिखाई दे रहे थे। रोहित और सिराज की आंखों में हार के बाद आंसू थे। खिलाड़ियों के इस हाल से ड्रेसिंग रूम के माहौल का अंदाजा लगाया ही जा सकता है। हार से हताश खिलाड़ियों के मनोबल को ऊर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। भारतीय तेज बॉलर मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर जानकारी दी।

जडेजा ने ट्वीट कर दी जानकारी

रवींद्र जडेजा ने कहा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ड्रेसिंग रूम में आए थे। उनका ड्रेसिंग रूम में दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

शमी ने ट्वीट कर दी जानकारी

दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।