अर्जुंदा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव में रहने वाले कुमारू राम देवांगन (67) की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात में कुमारू राम देवांगन किसी काम से घर से बाहर निकले थे। दरवाजे की दराज में बैठे सांप ने उन्हें काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने सांप में डब्बे में किया बंद

सांप के काटने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे डब्बे में कैद कर लिया है। वहीं, पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। सांप को डब्बे में क्यों कैद किया गया इसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी।

नाग प्रजाति का सर्प

परिजनों ने बताया कि जिस सांप ने काटा है, वह नाग प्रजाति का प्रतीत हो रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद उसको डब्बे में बंद किया है, ताकि इसकी पहचान हो सके। वहीं, पूरा परिवार घटना के बाद मातम में डूबा हुआ है। रात के समय लोगों को सावधानी से घरों के बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है।