23 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने देश के छोटे और बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिया है। यह कीमत कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किये जाते हैं। वैसे तो मई 2022 से इनकी कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज भी गाड़ीचालकों के लिए राहत की खबर है। कई शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स की वजह से कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पैसे भर का बदलाव आया है। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या है?

मेट्रोसिटी में क्या है कीमत

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।