नई दिल्ली । नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्टालिन कुनबे के बाद लालू-नीतीश का कुनबा भी सामने आया है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मुंबई की बैठक के बाद सनातन हिंदुओं को समाप्त करने का एजेंडा बना लिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन हिंदुओं को खत्म करने का ठेका पहले स्टालिन कुनबे को दिया गया था, अब लालू-नीतीश कुनबे ने धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस को ही सायनाइड कह दिया। उन्होंने कहा कि यह इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि ये हिंदुओं को बांटकर जाति की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इन्हें यह भूलना नहीं चाहिए कि हिंदू अब जग चुके हैं और एक-एक पाई का हिसाब लेगा।