भोपाल । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 56वें दिन तेलंगाना के हैदराबाद से निकल रही है। इस बीच राहुल गांधी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कंसते हुए कहा कि उनको खेलों की बजाए कोई राजनीति में जबदस्ती लेकर जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिटनेस यात्रा में तब्दील हो गई है। वह कभी पुश-अप लगाते दिखते है। कभी दौड़ लगाते दिखे, कभी बस पर चढ़ते दिखे। मिश्रा ने कहा कि मुझे नहीं मालूम उनकी क्या योग्यता और माप है? नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे तो लग रहा है कि उनको खेलों की बजाए राजनीति में कोई जबदस्ती ले जा रहा है।
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा बुरहानपुर से प्रदेश में प्रवेश करेंगी। राहुल उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान राहुल साधु संतों के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना करेंगे। बता दें प्रदेश में यात्रा 13 दिन में 382 किमी का सफर तय करेंगी। यात्रा प्रदेश से आगर जिले से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।