भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने बीते दिनो विवाहिता की मौत के मामले में मर्ग जांच के बाद उसके मृतक पति के खिलाफ हत्या का मामला कायम किया है। मृतक पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी के सिर पर लोहे के पाइप से जोरदार किया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई थी। वहीं पत्नि पर जानलेवा हमला करने के बाद घर से बाहर निकले पति की भी ट्रैन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। हालांकि उसने खुदकुशकी की थी, या उसकी मौत हादसा थी फिलहाल इसकी जॉच चल रही है। थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दीवाली की देर रात नारियलखेड़ा के पास से गुजरे रेल्वे ट्रैक से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई थी। मृतक की पहचान फिजा कॉलोनी करोंद निवासी 32 वर्षीय राम स्वरूप अहिरवार पुत्र फूल सिंह अहिरवार के रुप में हुई जो सब्जी कारोबारी था। रामस्वरूप के परिवार में मां रक्का बाई, बहन आशा सहित उसकी पत्नि राजकुमारी है। उसकी शादी साल 2009 में विदिशा निवासी राजकुमारी अहिरवार से हुई थी, दंपत्ति का एक चार साल का बेटा है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में 12 नवंबर को दीवाली के दिन दोपहर के समय रामस्वरुप का अपनी पत्नि राजकुमारी अहिरवार से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गुस्साये राम स्वरुप ने पत्नी को कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट करते हुए वहॉ रखी लोहे की रॉड उठाकर उसके सिर पर कई वार कर दिये। उसकी चीखो की आवाजे सुनकर घर में मौजूद सास और ननद ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उन्हें राजकुमारी खून से सनी हालत में जमीन पर पड़ी नजर आई। उसके सिर में घातक चोटें थी। वहीं कमरे में मां, बहन को देख रामस्वरुप वहॉ से भाग गया। परिवार वालो ने आसपास के लोगो की मदद से नाजूक हालत में राजकुमारी को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। लेकिन उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार रात करीब 8 बजे उसने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर विदिशा से राजधानी पहुंचे राजकुमारी के परिवार वालो ने पुलिस को बताया था, कि उनकी जानकारी में पति-पत्नी के बीच विवाद की कोई बात नहीं है, लेकिन बीते कुछ समय से दामाद रामस्वरूप की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके कारण पति-पत्नि के बीच मामूली कहासूनी हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी पर कातिलाना हमला करने के बाद रामस्वरूप घर से भाग गया था। देर रात नारियलखेड़ा स्थित शारदा नगर रेलवे लाइन पर रामस्वरूप की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। जॉच के आधार पर पुलिस का कहना है, कि रामस्वरूप अहिरवार की मौत ट्रेन की चपेट में नहीं बल्कि उससे टकराने से हुई है। आशंका है कि पत्नी पर हमला करने के बाद उसने खुदकुशी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजकुमारी की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना बताई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति रामस्वरूप के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।