भोपाल ।   मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इसे जमीन पर क्रियान्वित करने के लिए सभी को जुटना है। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में योजना के लांच की तैयारियों संबंधी वीडियो कांफ्रेसिंग से महिला-बाल विकास विभाग, समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के प्रपत्र भरवाने के लिए अमले को प्रशिक्षित कर इस कार्य में दक्ष बनाया जाए। भोपाल में पांच मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना लांच की जाएगी। कार्यक्रम में भोपाल के अलावा निकटवर्ती जिलों की बहनें भी शामिल होंगी।

मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला-बाल विकास विभाग ने जिला स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत निर्देश भेजे हैं। जिलों में इस माह प्रत्येक वार्ड और ग्राम स्तर पर लगाए जाने वाले शिविरों में बहनें एकत्र होंगी। योजना की तैयारियों में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायतें न आएं। प्रशासनिक अमला मिशन मोड में कार्य करें। कोई भी पात्र बहनें छूटें नहीं। फार्म भरने की प्रक्रिया सरल हो। जनप्रतिनिधि भी सहभागी बनें। उल्लेखनीय है कि योजना से गरीब वर्ग की महिलाएं प्रतिमाह एक हजार रुपए प्राप्त करेंगी। योजना के लिए पात्रता संबंधी जिला स्तर तक पूरा विवरण भेजा गया है।