आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. खनऊ के कप्तान केएल राहुल चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

राहुल की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पैर में चोट लग गई थी. मैच के दौरान गेंद का पीछा करते हुए उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने ही की थी. 

ये घातक तेज गेंदबाज भी बाहर 

केएल राहुल के अलावा 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. उनादकट नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा था. जयदेव उनादकट काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.