भोपाल। भोपाल लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नर्मदापुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 3 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए एक साथ दबोचा है। इनमें अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 3 क्लर्क शामिल है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया निर्मला थण्डवाल जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदा पुरम जिला नर्मदा पुरम ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल को लिखित  शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें शासन की समयमान वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया था। इसके लिए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के पालन में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम के अकाउंटेंट महेश मेवारी से एरियर आहरण के संबंध में बात की तब उसने 50 हज़ार रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद ट्रैप की प्लानिंग की और शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त 30 हज़ार के नोट देकर रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही अकाउंटेंट महेश कुमार मेवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष नागाइच और सहायक ग्रेड 3 गजेंद्र वर्मा ने रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ली। तभी वहां पहले से ही सिविल ड्रेस में घात लगाकर बैठी लोकायुक्त की टीम ने सभी को धर दबोचा। केमिकल टेस्ट में तीनों कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। यह कार्रवाई कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी वी.के.सिंह, टीआई आशीष भट्टाचार्य, टीआई मनोज पटवा समेत 9 सदस्य टीम ने की है।