नई दिल्ली ।  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दामन पर भी शराब घोटाले के छीटे लग गए हैं। संजय सिंह से शराब घोटाले के मामले में ईडी ने 10 घंटे पूछताछ की। उसके बाद ईडी ने उन्हें उनके घर से देर शाम गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वाटर ले गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। अरविंद केजरीवाल पत्नी के साथ संजय सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने वहां संजय सिंह के माता-पिता व पत्नी से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार विपक्ष को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई सहित तमाम केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करेगी। संजय सिंह की गिरफ्तारी हर तरह से अवैध है। प्रधानमंत्री मोदी घबराहट में हैं। संजय सिंह पर कार्रवाई भाजपा की लोकसभा चुनाव में हार से पहले एक आखिरी कोशिश थी।

शराब घोटाले में सरकार को कुछ नहीं मिला

केजरीवाल ने कहा कि एक कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा हंगामा मचा रही है। इस शराब घोटाले में एक रुपये की बरामदगी नहीं हुई है। इस तथाकथित घोटाले को लेकर एक हजार से अधिक छाप मारे हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है।