मंडला ।   लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने वालों में खजब का उत्‍साह है। मध्‍य प्रदेश के मंडला में मतदान का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है। जिले के सबसे छोटे वोटर कैलाश ठाकुर ने भी वोट देकर देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभाई है। कैलाश जीवन में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बेहद उत्साहित हैं। यही कारण है कि वह अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र के साथ-साथ जिले भर के चुनावी सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। खड़देवरा निवासी भुवन ठाकुर के पुत्र 30 इंच के कैलाश ठाकुर ने बताया कि मतदान करने से पहले उनके मन में सिर्फ यही बात थी कि उनका मत ऐसे प्रत्याशी को जाए जो देश, प्रदेश, समाज और क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो।

मतदान करने वालों में पुरुषोंकी संख्या अधिक रही

महज 55 मिनट में 50 से अधिक लोगों ने मतदान किया। मतदान करने वालों में पुरुषों की संख्या अधिक रही। जबकि पुलिस लाइन स्थित दो मतदान केंद्राें में ऑसतन महिलाओं की संख्या अधिक रही। सुबह से ही तापमान बेहद कम रहा लेकिन मतदाता गर्म कपड़े, ऊनी स्वेटर, टोपा आदि लगाकर मतदान केंद्र में पहुंचे। मतदान करने का समय सुबह 7:00 बजे से निर्धारित किया गया है और अधिकतर मतदान केंद्राें में 7:00 बजे तक मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी थी।