राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजधानी स्थित राज्य कार्यालय में जूते उतारकर सोफे पर बैठे तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की फोटो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हो रही है। तीन अधिकारी पूरी वर्दी में तो दिखे, लेकिन जूता पहने हुए नहीं थे।

सूत्रों के मुताबिक तीनों आइपीएस अधिकारियों को जूते उतारकर दफ्तर में प्रवेश करने को कहा गया था। आरएसएस दफ्तर में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, डीआइजी आरएन दास और डीआइजी के एल ध्रुव मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि इसकी साफ वजह सामने नहीं आई है कि आला अधिकारियों के आरएसएस दफ्तर जाने की वजह क्या थी, लेकिन वर्दी में जूते उतारकर बैठने की फोटो पर इंटरनेट मीडिया पर कई प्रकार से कमेंट किए जा रहे हैं।

प्रांत प्रचारक से मुलाकात करने पहुंचे थे अधिकारी

किसी ने इसे प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया तो किसी ने कहा कि सम्मान में जूते उतारकर प्रवेश करने में प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं है। जूते उतारकर बैठने के मामले में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने अधिकृत बयान देने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक आइपीएस अधिकारी प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे।