नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद आप ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उनको गिरफ्तार करवाने की साजिश रच रही है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा कि अगर केजरीवाल गिरफ्तार हुए, तो दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के सबसे खास मनीष सिसोदिया माने जाते थे, लेकिन वो पहले ही जेल में बंद हैं। उनके साथ पार्टी की रणनीति संभालने वाले सत्येन्द्र जैन, विजय नायर और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में ही हैं। ऐसे में विकल्प बहुत कम ही नजर आ रहे। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक अब आतिशी दिल्ली कैबिनेट में नंबर 2 हैं। विकल्प ये है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे, भले ही इससे अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि उन्हें किसी को कैबिनेट बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपनी होगी। कानून के मुताबिक जब तक किसी अदालत द्वारा किसी अपराध के लिए 2 साल या उससे अधिक की सजा नहीं दी जाती, तब तक कोई भी निर्वाचित सदस्य अपनी सदस्यता नहीं खो सकता है। ऐसे में सीएम केजरीवाल पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन जेल से सरकार चलाना आसान नहीं है। ऐसे में उनको दूसरा विकल्प चुनना पड़ेगा।