भोपाल।  प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की ग्वालियर जिला भाजपा के एक कार्यक्रम में मंच पर ही तबियत बिगड गई और वे बेहोश हो गए। पूर्व मंत्री को मंच पर ही किसी तरह संभाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के राजबाग गार्डन में जिला भाजपा के होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अचानक चक्कर आ गये। लड़खड़ाते हुए मिश्रा को मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें किसी तरह से संभालकर कुर्सी पर बैठाया। उसके बाद मंच से कार्यकर्ता उन्हें किसी तरह से नीचे लेकर आए। तब तक वे अचेतावस्था की स्थिति में पहुंच चुके थे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें ग्लोबल हास्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया।चिकित्सक ने अनूप मिश्रा की हालत सामान्य बताई है। मंच पर होली मिलन समारोह चल रहा था।प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मंच का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली शुरु होनी थी। वरिष्ठ नेता मंच से नीचे उतर रहे थे। मंच पर मौजूद अनूप मिश्रा की हालत अचानक बिगड़ गई और चक्कर खाकर गिरने लगे। मंच पर मौजूद लोग उन्हें संभालकर नीचे लाये। उसके बाद कार्यकर्ता उन्हें कुर्सी सहित उठाकर ग्लोबल हास्स्पिटल ले गये। किंतु चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी में अधिक समय तक खड़े रहने के कारण उनकी हालत बिगड़ी है। सारे चेकअप के बाद स्थिति नार्मल बताई हैं। देर रात तक अनूप मिश्रा चिकित्सकों की निगरानी में थे।विधानसभा अध्यक्ष भी उनके साथ हास्पिटल गये। चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया। आशंका जताई जा रही थी कि उनकी शुगर लेबर गिर गया है।