निजामाबाद ।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के निजामाबाद के दौरे पर हैं। उन्होंने आठ हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया। इसमें एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण-1 की 800 मेगावाट इकाई शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो में भी हिस्सा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको निजाम का शासन याद होगा। देश तो आजाद हो गयास लेकिन हैदराबाद और अन्य क्षेत्र आजाद नहीं हुए थे। एक गुजराती बेटा सरकार पटेल ने ताकत दिखाई और आपकी आजादी सुनिश्चित की। आज दूसरा बेटा आपकी समृद्धि, विकास और शिक्षा के लिए आया है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए। परिवारवादियों का नहीं, इन्होंने लोकतंत्र को लूट-तंत्र बना दिया है। प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है। उन्होंने कहा, 'तेलंगान में एक ही परिवार ने लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है। राज्य में केसीआर के पास सिर्फ लूटने के काम है।'