भोपाल ।   मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने पास के विभागों की जिम्मेदारी मंत्रियों को दे दी है। यह सात मंत्री विधानसभा सत्र के दौरान संबंधित विभागों का कामकाज देखेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को जानकारी दे दी। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग कृष्णा गौर, नर्मदा घाटी विकास विभाग और जनसंपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधि एवं विधायी विभाग,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग गौतम टेटवाल, गृह विभाग और जेल विभाग नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रवासी भारतीय विभाग और विमानन विभाग प्रतिमा बागरी, खनिज विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग दिलीप अहिरवार, आनंद विभाग और लोक सेवा प्रबंधन राधा सिंह को दिया गया है। बता दें विधानसभा का सत्र 7 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के विभागों का संबंधित मंत्री सत्र के दौरान जवाब देंगे।