नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत व सदस्य डॉ. वीके पाल की मौजूदगी में शनिवार को डॉ. सुमन के बेरी ने वाइस चेयरमैन का पद संभाल लिया। उन्होंने पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार के इस्तीफे के बाद यह कार्यभार संभाला। राजीव कुमार को आयोग के वाइस चेयरमैन का पद 5 साल पहले अगस्त 2017 में मिला था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दी।

नए वाइस चेयरमैन इससे पहले नेशनल काउंसिल आफ अप्लाइड रिसर्च के महानिदेशक थे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर काम किया है।  नीति आयोग का गठन, योजना आयोग को खत्म करके जनवरी 2015 में हुआ था।