शहडोल ।   विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए मतदान दल अब अपने-अपने निर्धारित किए गए मतदान केंद्र के लिए रवाना होने लगे हैं। सुबह 6:00 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री का वितरण शुरू हुआ । यहां पर कल 966 टेबल लगाई गई जिन पर सामग्री का वितरण शुरू किया गया ।

धीरे-धीरे अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े तमाम अधिकारी मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अब मतदान दल धीरे-धीरे अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होने लगे हैं ।

कड़ी सुरक्षा के बीच इन दलों को भेजा

उल्लेखनीय की जिले में कुल 966 मतदान केंद्र हैं तथा इन मतदान केदो में मतदान दलों को सुरक्षा के साथ भेजा जाने लगा है। 17 नवंबर की सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मतदान दल को भेजने के लिए 350 बसों की व्यवस्था की गई है और 219 रूट तैयार किए गए हैं कड़ी सुरक्षा के बीच इन दलों को भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।