लंदन । सोशल मीडिया स्टार लड़की को अपनी ही मां के सीक्रेट प्रेमी की हत्या का दोषी ठहराया गया है। 24 साल की लड़की का नाम महक बुखारी है। सोशल मीडिया पर महक की पहचान ब्यूटी और लाइफस्टाइल क्रिएटर की है। महक ने अपनी मां के 21 साल के प्रेमी साकिब हुसैन और उसके इतनी ही उम्र के दोस्त हाशिम इजाजुद्दीन का एक्सीडेंट करवा दिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई। महक ने फरवरी 2022 में वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन ने कथित तौर पर महक की 46 साल की मां अंसरीन बुखारी को ब्लैकमेल किया था कि वहां उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। ताकि दोनों के रिश्ते के बारे में सभी को पता चल जाए। तब अंसरीन इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी। 
इस सप्ताह कोर्ट में जूरी ने अंसरीन को भी दोषी ठहराया था। महक ने अपनी मां की मदद करने का फैसला लिया था। महक ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया, मैं इस कुछ लोगों से जल्द ही पकड़वाऊंगी और इस पता नहीं चलेगा कि वहां कौन सा दिन होगा। महक ने इसके बाद जाल बिछाया। महक ने हुसैन से कहा कि वहां रिश्ते को लेकर अपना मुंह बंद रखे और हुसैन को इसके बदले 3000 डॉलर दिए जाएंगे। जब हुसैन अपने दोस्त के साथ पैसे लेने निकला, तभी दो गाड़ियां उसका पीछा करने लगीं। तब हुसैन ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसे मारने की कोशिश की जा रही है। उसकी चीख के साथ फोन बंद हो गया। कार का एक्सीडेंट हुआ। जिसमें दोनों की मौत हो गई। गाड़ी चलाने वाले 29 साल के रेखान कारवान और 23 साल के रइस जमाल को भी हत्या का दोषी ठहराया गया है। साथ ही साजिश में शामिल होने वाली 23 साल की तनाशा अख्तर, 28 साल का अमीर जमाल और 23 साल की सनफ गुलामुस्तफा को दोषी ठहराया गया है। ये लोग उस वक्त हुसैन का पीछा करने वाली कारों में सवार थे। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले जूरी ने 28 घंटे तक विचार-विमर्श किया है।