रायपुर | छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार आज शुक्रवार को अपना पहला ऐतिहासिक बजट पेश कर रही है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर देखने के मिली। हालांकि भूपेश राज में भी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पहली बार देखने को मिली थी। इस बार भारत माता की तस्वीर भी जुड़ गई है। हम आपको यहां पर सिलसिलेवार बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ बजट में आम आदमी को क्या मिला। 

जानें क्या मिली सौगात

  • 5 सालों में जीडीपी 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट, इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। 
  • जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने पर जोर
  • आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु ज्ञान, नॉलेज।
  • गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य।
  • गरीब, किसान, युवा, महिलाओं को केंद्र में रखा।
  • ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया।
  • ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करने का फोकस
  • विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।
  • पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि।
  • 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य।
  • प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में।
  • ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे।
  • सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त सुनिश्चित होगा निजी निवेश।
  • शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
  • 5 वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे।
  • फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान।
  • ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन
  • अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान
  • छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान।
  • छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख।