मप्र विधानसभा चुनाव- प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक 13 सितंबर को


भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 39 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद बची सीटों के प्रत्याशियों के लिए भारतीय जनता पार्टी में गहन चिंतन-मंथन शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के लिए भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की कल 13 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मप्र विधानसभा चुनाव के कंट्रोल एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित मप्र के पांचों प्रभारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मप्र विधानसभा के लिए बची बाकी 191 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों के अंतिम रूप दिया जाएगा।
हमारे ईएमएस के दिल्ली संवाददाता के अनुसार इसके लिए पहले सोमवार को भी मप्र विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक मेंं प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर भाजपा नेताओं ने चिंतन-मंथन किया। भाजपा सूत्रों के अनुसार आज शाम को फिर जेपी नड्डा के निवास पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा नेताओं की बैठक होगी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा कल 13 सितंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची ऐलान कर सकती है। इसमें भाजपा प्रदेश की उन 64 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती, जिन पर 2018 के चुनाव में उसे हार का सामना कर पड़ा था।