बिलासपुर-बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर पहुंचे तिब्बती निर्वासित सांसद वेन गेशे नगाबा गंगरी और तेनजिन चोएजिन ने कहा की चीन बेवजह तिब्बत को परेशान कर रहा है….वहा रहने वालो को भगा रहा है…यहाँ तक तिब्बत के लोगो को धमकी मिल रही है…..मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की चीन तिब्बत के लोगो को प्रताडित कर रहा है….इससे तिब्बत के लोग काफी परेशान है….यही कारण है की देश भर में घूमकर तिब्बत के लोगो को एकत्रित किया जा रहा है….चूँकि भारत सबसे ताकतवर है और भारत से बहुत अपेक्षा है की तिब्बत के लोगो की मदद करे…..तिब्बत को एक बार फिर से स्वतंत्र राष्ट्र बनाना है..इसके लिए काम किया जा रहा है….इसके लिए भारत सरकार बहुत सपोर्ट कर रहा है…मीडिया से उन्होंने कहा की
दुनिया भर में निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई 17वीं निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य होने के साथ ही निर्वासित जीवन जी रहे और तिब्बत के भीतर रह रहे 60 लाख से अधिक तिब्बतियों के प्रतिनिधि के तौर पर भी हम महामहिम की सरकार के सामने चीनी कम्युनिस्ट शासन के तहत तिब्बती लोगों के समक्ष आने वाले सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लाना चाहते हैं।