बिलासपुर ।  शहर के रामा मैग्नेटो मॉल में दो साल बाद रनवे 2.0 का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया । इस आयोजन में शहर के कुल 21प्रतिभागी हिस्सा लिया है। इस आयोजन के लिए मॉडलो की तलाश करीब एक माह पहले से ही की जा रही थी।  इनको शहर की ही प्रोफेशनल मॉडल के द्वारा मॉल परिषर में ही प्रशिक्षित कर अंतिम दिन के लिए तैयार किया गया था।
मॉल में आयोजित रनवे 2.0 में शहर के उभरते कलाकारों ने डांस, मॉडलिंग और एक्टिंग के जरिए अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। शो में शहर के 21 मॉडलों ने कैटवॉक किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मॉडल चित्तरूपा वैष्णव,अमीषा तिर्की और शोभा पाठक मौजूद रही। वही माल के जीएम संजीव तिवारी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की। प्रतिभागियों ने ज्वैलरी डिजाइनिंग, डांस और एक्टिंग के जरिए अपना हुनर दिखाया। इन मॉडल के सहयोग से मॉल के इनहाउस ब्रांड्स - सभ्यता, मीना बाजार, डब्ल्यू , बीबा, वैन हियूजऩ वैन हियूजऩ के कलेक्शन को दर्शाया गया। रनवे 2.0 में मेकअप कलरबार, शुगर, कैपेलो, फ्लिका, वाव सैलून और ज्वैलरी पार्टनर्स कॉस्मेटिका रहें वही घडिय़ाँ - टाइटन, गॉगल्स- हिमालय ऑप्टिकल्स और गिफ्ट पार्टनर - आर्य 24 शामिल रहा।  इसके साथ ही कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मॉल परिषर में मौजूद रहे।