नई दिल्ली । इन दिनों मीशो के नाम पर एक नया फ्रॉड चल रहा है। इसमें आपके एकाउंट में सेंधमारी हो रही है। ‎मिली जानकारी के मुता‎बिक इस तरह के स्कैम में लोगों को मारुति कार जीतने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। दरअसल, इस नए स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक को उसके पते पर एक फॉर्म और स्क्रैच कार्ड भेज रहे हैं। यूजर को यह डाक से इनामी लिफाफे के रूप में मिल रहा है। लिफाफे में मिले फॉर्म पर जानकारी दी जा रही है कि ग्राहक लाखों का इनाम जीत चुका है। इसके बाद इनाम पाने के लिए कस्टमर को अपनी जानकारियां फॉर्म में भरने को कहा जा रहा है। फॉर्म के साथ कस्टमर केयर का नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर कॉल कर लकी ड्रॉ की बात को सही बताया जाता है। कस्टमर को एक क्यूआर कोड को फोन से स्कैन करने के लिए कहा जाता है। ये भी कहा जाता है कि अगर जल्दी ऐसा न किया गया तो यह ऑफर किसी और यूजर को दे दिया जाएगा। 
जैसे ही कस्टमर मीशो के नाम पर मिले इस क्यूआर कोड को स्कैन करता है। वैसे ही तुरंत गूगल पे, पेटीएम सब हैक हो जाता है और यूजर के फोन पर बैंक अकाउंट खाली होने का मैसेज आता है। इस‎लिए इंटरनेट यूजर को सलाह दी जाती है कि वह बिना जानकारी या अधूरी जानकारी के साथ फोन के कैमरे से किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान पोस्ट और अकाउंट से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी जानी-मानी और बड़ी कंपनी के लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्स हैंडल से वेरिफाई करें, ता‎कि इस तरह सके फ्रॉड से बचा जा सके।